मध्य प्रदेशरीवा

कोरोना काल में रेडक्रॉस सोसायटी रीवा एवं उपशाखाओं द्वारा किया गया सेवा कार्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रीवा ने 4 करोड़ 67 लाख रूपये के उपकरण

रीवा (MP) :कोरोना संक्रमण के समय में रेडक्रास सोसायटी रीवा एवं जिले में संचालित उपशाखाओं द्वारा सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया गया। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण के 20 शिविरों में चार करोड़ सरसठ लाख तीन हजार सात सौ छियासी रूपये राशि के उपकरण वितरित किये गये। आपदा सहायता एवं प्रबंधन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बिछिया, संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, सुपर स्पेशिलिटी एवं आयुर्वेदिक अस्पतालों में व्यवस्था हेतु 17 लाख की सामग्री एवं आक्सीजन प्लांट हेतु 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी तथा गरीब एवं निर्धन 3040 लोगों को राशन, 51 लोगों को 314191 रूपये की राशि प्रदान की गयी। रेडक्रास के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 488 यूनिट ब्लड एकत्र कर ब्लड बैंक को दिया। दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का संचालन एवं विकलांग बोर्ड की बैठकों के आयोजन में 5435 दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किये गये। राष्ट्रीय न्यास जिला इकाई के अन्तर्गत मानसिक दिव्यांगजन 480 अभिभावकों को परामर्श दिया गया एवं निरामया बीमा 3047 एवं लीगल गार्जियनशिप 107 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। दिव्यांगजन हेतु संवेदी उत्प्रेरण कक्ष के माध्यम से 903 दिव्यांगजन लाभांवित हुये। कोरोना संक्रमण काल में कोविड हेल्प डेस्क संजय गांधी अस्पताल में 8750 लोगों को लाभांवित किया गया। रेडक्रास द्वारा सद्गुरू सेवा नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के माध्यम से 2 नेत्र शिविर लगाये गये जिसमें 96 हितग्राहियों की जांच एवं 24 मोतियाबिन्दु मरीजों का आपरेशन कराया गया इसी प्रकार पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में 100 वृक्ष लगाये गये।

कार्यक्रमों में चेयरमैन डॉ. सज्जन सिंह, वाइस चेयरमैन श्री एके खान, सचिव डॉ. विनोद कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों तथा समस्त रेडक्रास एवं जिला नि:शक्त पुनर्वास केन्द्र के कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button