इटावा (वि.स.प्रतिनिधी):
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश उमेश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार दिनांक सितंबर 11, 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के उद्देश्य से न्यायिक अधिकारी गण के साथ प्री ट्रायल बैठक मा. जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदय की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आयोजित की गई बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा समस्त न्यायालयों से राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु संदर्भित वादों की बिंदुवार समीक्षा की गई
तथा और भी अधिक से अधिक वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अदालतों में न्यायिक कार्य संपादित नहीं हो सका जिसके चलते अदालतों पर मुकदमों का बोझ बढ़ गया है आपसी रजामंदी के आधार पर मुकदमों का निपटारा कराने से
ना किसी की हार होती है और ना ही किसी की जीत इसमें पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल जाता है और उनको बेवजह कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं उक्त बैठक में अपर जिला जज राम मिलन सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार सचान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जसवीर सिंह यादव सहित अन्य न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।