स्वच्छ भारत मिशन की बैठक जनपद इटावा के सभागार में संपन्न : जिलाधिकारी श्रुति सिंह
इटावा( वि.स.प्रतिनिधी):
जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कलेक्टेट सभागार में आयेाजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अर्न्तगत जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति की एनओएलबी के अर्न्तगत निर्मित अनिर्मित व्यक्तिगत शौचालयों, राज्य वित्त/14वां वित्त से सामुदायिक शौचालय निर्माण,स्वच्द भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत चयनित सेवा प्रदाता एजेन्सी एवं जिला स्वच्छता समिति के माध्यम से कार्यरत जिलाकन्सलटेन्ट, योजना सहायक/खण्ड पे्ररक एवं कम्प्यूटर आपरेटर की सेवा अवधि बढाये जाने के संबंध में बैठक आयेाजित गयी।
जिलाधिकारी ने गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा में पाया कि एन.ओ.एल.बी. के अर्न्तगत 839 शौचालयेां का निर्माण होना था जिसमें 831 पूर्ण हो चुके थे अब सभी शौचालय कम्पलीट हो गये है। राज्य वित्त/14वां वित्त से सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा मे पाया कि सभी शौचालय पूर्ण हो गये हैं।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा,डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, जिलापंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।