विशाल समाचार टीम
इटावा :सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से सम्बन्धित शिकायतों के निराकरण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमे गठित कर मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने तहसील सैफई के सभागार में आयेाजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान में मौजूद अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के प्रति गभ्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापरक समय से निस्तारण कराया जाये, अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहे। उन्होने कहा कि निस्तारण के पश्चात उसकी सूचना फरियादी को अवश्य उपलब्ध करायी जाये।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सैफई क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये 31 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये। जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंकज सिंह पुत्र हरिशंकर निवासी उझियानी ने प्रधानमंत्री योजनार्न्तगत आवास दिलाये जाने, अशोक कुमार पुत्र शोभाराम नि. नगलाबाग मौजा जाफरपुर ने चकमार्ग गाटा सं. 412 से अवैध अतिक्रमण हटवाये जाने, ज्योति यादव ग्राम प्रधान उझियानी ने उझियानी हेतु नयी राशन की दुकान का प्रस्ताव कराये जाने,शैलेन्द्र सिंह नि.नगला बरी ने नलकूप सं.125 जो दो वर्ष से खराब उसे ठीक कराये जाने, शिवपाल सिंह पुत्र रनवीर सिंह नि.बहादुरपुर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि दिलाये जाने, प्रदीप कुमार नि.खुशालपुर लखौरा ने ग्राम समाज के तालाब से अवैध अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग अपने-अपने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित, मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने विकास से संबंधित शिकायतों को सुना और अधीनस्थ अधिकारियों निस्तारण के निर्देश दिये। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भगवानदास, उप जिलाधिकारी सैफई एन.राम, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।