विशाल समाचार टीम बिहार
सीतामढ़ी: जिले के सैनिक, पूर्व सैनिकों को मिले समुचित लाभ इसको लेकर वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) का एक प्रतिनिधि मंडल सुबेदार मेजर रामबाबू महतो के अध्यक्षता में सांसद सुनील कुमार उर्फ पिन्टु से मिलकर जिले के सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को भारत सरकार द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिले में हजारों की संख्या में सैनिक, पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित निवास करते हैं जिले में भारत सरकार द्वारा मुहैया बुनियादी सुविधाओं का आभाव है,
जिले के सभी सैनिक पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार वर्षों से इन सुविधाओं से वंचित है, संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने वंचित सुविधाएं स्थायी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की स्थापना तथा ईसीएचएस का स्थानीय निजी हॉस्पिटल में इमपैनल की व्यवस्था, सीतामढ़ी जिले में सैनिक कल्याण कार्यालय (सोल्जर बोर्ड) की स्थापना, बिहार राज्य सरकार की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण की सुविधा, सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए जिला प्रशासन के स्तर से हथियार का लाइसेंस निर्गत करने तथा जिनको पूर्व से हथियार का लाइसेंस निर्गत है उसका संधारण करने की प्रक्रिया जिला शस्त्र कार्यालय अभिलेख में सरल करना, पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में पूर्व सैनिकों को आरक्षण, जिला अनुश्रवण समिति के बैठक में पूर्व सैनिकों की भागीदारी, सीतामढ़ी जिले में सी.एस.डी. कैंटीन की व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक सांसद को अवगत कराया माननीय सांसद ने उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करते हुए ।
अपने अस्तर से हर संभव प्रयास कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सारी मुद्दों पर जिला अधिकारि सीतामढ़ी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार से बात करेंगे और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने कि हमारी पुरी कोशिश रहेगी पूर्व सैनिक विरेन्द्र यादव ने याद दिलाया कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी उपरोक्त बातों से लिखित तौर पर सांसद को अवगत कराया गया था।
सचिव सुबेदार राम इकबाल भगत ने बताया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों जवान सेना एवं अर्धसैनिक बलों में देश की सरहदों पर रक्षा सुरक्षा में तैनात है उपरोक्त सुविधा मुहैया होने पर जिला में निवास कर रहे हजारों की संख्या में सैनिक पूर्व सैनिक और उनके परिवार लाभान्वित होंगे, प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सैनिक कुमार नवीन झा, चंदेश्वर सिंह, मोहन सिंह,संयोजक संजय कुमार शामिल थे!