सफाई अभियान की शुरुआत गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर
विशाल समाचार टीम बिहार
सीतामढ़ी:गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एलके कॉलेज, सीतामढी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।इस कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चौक पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर प्राचार्य, छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही स्वच्छता का संकल्प लिया गया। सब ने मिलकर गांधी चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई की । कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिन्हा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो. ललन कुमार राय ने किया। उक्त अवसर पर गांधी चौक पर संबोधित करते हुए
प्राचार्य प्रो.डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने सभी को स्वच्छ भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता हेतु शपथ दिलाई जिसमें सभी ने हाथ उठाकर अपने परिवार, समाज, आसपास को स्वच्छ रखते हुए दूसरे को भी स्वच्छता की सीख देने का संकल्प लिया। प्रो. सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है और ईश्वर भक्ति के बराबर है। गांधी जी के आश्रम में जो कोई रहने आता था उसे आश्रम की सफाई का काम करना होता था जिस में शौच का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण करना भी शामिल था। देश की आजादी के बाद पहली बार देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के आदर्शों का धरातल पर लाने का कार्य किया। स्वच्छता पर बल दिया, स्वयं झाडू उठाया और हमें स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। गांधी जी भंगी को सम्मान किया करते थे और कहते थे कि कोई कार्य छोटा नहीं होता । धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ललन कुमार राय ने किया ।सभी छात्र छात्राओं , प्राध्यापकों सहित प्राचार्य ने शहर में झाड़ू लगाकर सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी सफाई अभियान में जुटे देखें वीडियो
सभी महात्मा गांधी अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय एवं एनएसएस ने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है का नारा लगाते हुए झाड़ू लगा रहे थे जो अपने आप में एक अलग समां बांधने का काम कर रहा था।
उक्त कार्यक्रम में प्रो. निखत फातमा, प्रोफ़ेसर दीपक प्रसाद, प्रोफ़ेसर चंद्रभूषण ,प्रोफ़ेसर देवेंद्र प्रताप तिवारी ,प्रोफ़ेसर मृत्युंजय कुमार, डॉ संजय कुमार, प्रोफेसर आलोक कुमार , प्रो. आलोक कुमार , प्रो. राजीव रंजन ,नागेंद्र प्रसाद ,विकास सिंह, गणेश कुमार ,गौतम कुमार, सौरभ श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार ,बैजू पासवान ,मुस्कान कुमारी ,अदिति कुमारी ,सेजल कुमारी ,श्वेता भारती ,सिमरन कुमारी ,बरसा कुमारी ,इशिका गोयनका, प्रतीक कुमार, रोशन कुमार, नवीन कुमार शशांक कुमार, रणधीर कुमार, रोहित कुमार ,नवनीत कुमार, धर्मपाल मुखिया ,उत्कर्ष कुमार, रंजना रानी, सोनाली रानी सहित सैकड़ों ने भाग लिया।