152 वीं राष्ट्रीयपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर
पुणे स्टेशन परिसर में गांधीजी की प्रतिमा पर को माल्यार्पण, पुष्पहार अर्पण करते हुए ।
पुणे नगरनिगम के महापौर मुरलीधर मोहोळ एवं नगरसेवक प्रदीप गायकवाड ,नगरसेविका मंगला मंत्री पूना मुनिसिपल कमिश्नर विक्रम कुमार और ढोले पाटील रोड क्षेत्रीय कार्यालय के सुपे साहेब ,दिलीप काळे साहेब, फायर ब्रिगेड के विजय भिलारे और आरोग्य कर्मचारी की तरफ से महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पण किया उस समय नितीन रोकडे पंचशील सोशल फाउंडेशन के महेंद्र कांबळे, कुंदन रणधीर आदि लोग मौके पर उपस्थित थे.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के वारे विस्तार से हमारे संवाददाता ने नगरसेवक प्रदिपभाऊ गायकवाड से दूरध्वनि पर संपर्क किया तो क्या कहा यह भी पढे..
हर साल पूरी दुनिया में 2 अक्टूबर का दिन अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज से 152 साल पहले 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मा महामानव मोहनदास करमचन्द गांधी आगे चल कर दुनिया भर में महात्मा गांधी के नाम से विख्यात हुआ. अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का विशेष योगदान रहा है. इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जाएगी.