इटावाउत्तर प्रदेश

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा नोडल प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने बताया कि जनपद मेें संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021 में द्वितीय चरण प्रवेश

विशाल समाचार टीम

इटावा :राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा नोडल प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने बताया कि जनपद मेें संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार/सस्थानवार/व्यवसायवार ई-फार्म मे बेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकों प्रथम,द्वितीय चरण में कोर्इ सीट आवटित नहीं है उनके अपेखा की है कि वह बेबसाइट पर बने लिंग ‘‘ राजकीय औद्योगिक संस्थानों में प्रवेश सत्र 2021 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पो के लिए आनलाइन सबकिशन‘‘ अपना मोबाइल नम्बर , जन्मतिथि तथ वर्ग प्रविष्ट कर आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छुक संस्थान, व्यवसाय,स्थानीय आरक्षण, उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुन:पंजीकृत /अपडेट करा सकते हैं। नवीन पंजीकृत कराने की तिथि 4 अक्टूबर 2021 तक रात्रि 12.00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button