रीवा: प्रदेश के साथ जिले में की अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम सहकारी समिति नौढि़या में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न के पैकेट का वितरण किया।
सहकारी समिति नौढि़या के परिसर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा श्री गिरीश गौतम ने कहा कि अन्न उत्सव कार्यक्रम की अवधारणा है कि हर परिवार सशक्त हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता करते हुए उनके उत्थान व प्रगति के लिये योजनाएें व कार्यक्रमों को लागू किया है। इसी कड़ी में अन्न उत्सव भी हैं जिसमें हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न मिलता है। कोरोना महामारी के दौर से गरीबों की चिंता की गई व उनको नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया और अभी भी नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण जारी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह हर व्यक्ति व वर्ग की चिंता करें। महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं के अतिरिक्त गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया व हर घर को बिजली उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने आश्वस्त किया कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन कराते हुए अधोसंरचना के कार्य कराकर इसकी तस्वीर बदलने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा जिसमें सभी अपना सहयोग दें। उन्होंने घोषणा की कि विधानसभा निधि से नौढि़या में 25 केव्हीए का ट्रान्सफार्मर लगाया जायेगा। श्री गौतम ने नौढि़या सहकारी समिति में किसानों के लिये शेड बनाने तथा शा. आयुर्वेद औषधालय के लिये शासन स्तर से पहल किये जाने हेतु आश्वस्त किया।
अन्न उत्सव कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने मुन्नीदेवी पटेल, शंकर कोल, लालमन कोल, गयादीन कोल, रामकृपाल कोल, छोटेलाल कुशवाहा आदि हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये। नौढि़या सहकारी समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष का शाल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सुरेन्द्र सिंह चंदेल एवं शिवपूजन शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी मऊगंज एपी द्विवेदी, जिला प्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, संजय सोनी, प्रसून द्विवेदी, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित शासकीय अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।