रीवा: खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर जिले में अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग ने चाकघाट में कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज परिवहन करने वाले 21 वाहन जब्त किये। मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए गत रात्रि 50 से अधिक वाहनों की जांच की गई। अमान्य ईटीपी तथा खनिज पदार्थों का ओवरलोड करने वाले 21 वाहन जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना सोहगी एवं चाकघाट में खड़े कराये गये हैं।
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि सोहागी टोल प्लाजा से चाकघाट बार्डर तक सैकड़ों वाहनों के जाम में फंसे होने की सूचना मिलने पर राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर कार्यवाही की। गिट्टी एवं रेत का परिवहन करने वाले सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। भारी वाहनों को किनारे कर जाम खुलवाया गया जिससे आवागमन सुगम हुआ। अलग-अलग स्थानों से 21 वाहन जब्त किये गये। 16 वाहन टोल प्लाजा के पास से तथा शेष वाहन अन्य स्थानों से जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपे गये। इस कार्यवाही में एसडीएम त्योंथर संजीव पाण्डेय, एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह तथा सोहागी, जनेह एवं चाकघाट के थाना प्रभारियों, उड़नदस्ता प्रभारी खनिज बसंतराम, खनिज निरीक्षक वीर सिंह तथा आरती सिंह एवं पुलिस बल
शामिल रहा।