विकेश कुमार पूर्वे संवाददाता
सीतामढी बिहार:नवरात्रि के पावन पर्व उत्सव पर सीतामढी में पहले दिन शानदार कलस यात्रा कन्याओं ने निकाली यह कलस यात्रा अति सुन्दर थी । हमारे संवाददाता विकेश कुमार पूर्वे की जानकारी के अनुसार वताया कि बिहार के जनपद सीतामढ़ी शहर में नवरात्रि के शुरुआती के दिन में कलश यात्रा निकाला गया।
हालांकि प्रशासन की करोना गाइडलाइन को देखते हुए अन्य साल से अपेक्षा काफी भीड़ इस बार कम देखने को मिला हालांकि
बिहार में सीतामढ़ी के भी बात करें तो यहां पर काफी धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार जगह-जगह प्रतिमा पूजन कर किया जाता है ।
प्रशासन द्वारा लेकिन इस बार कुछ खास जगहों पर ही मूर्ति पूजन करने की अनुमति दी गई है। वह भी बिना किसी प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम करते हुए ।
अगर देश के इतिहास की वात करें तो जनपद सीतामढ़ी के इतिहास की बात करें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । जहां पर यह इस धरती मां सीता के जन्म भूमि के नाम से जानी जाती हैं।
मां सीता का स्थान सर्वश्रेष्ठ एवम विश्व में जाना जाता है।