इटावा: गांव में कैम्प आयेाजित कर श्रमिकों के जाब कार्ड बनवाये जाने जाब कार्ड धारकोें को मनरेगा के अर्न्तगत 100 दिन रोजगार दिये जाने, वृद्धावस्था पेंशन हेतु छूटे पात्र लाभार्थियेां को चिन्हित कर उनके फार्म भरवाये जाने, राशन वितरण निर्धारित समय के अर्न्तगत कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास खण्ड महेबा के ग्राम पंचायत बहेड़ा व लुधियानी में आयोजित चौपाल में दिये। उन्होंने मनरेगा योजनार्न्तगत ग्राम लुधियानी में जाब कार्ड धारकों की जानकारी करने पर रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि गांव की आबादी 2200 है जिसमें 250 जाब कार्ड धारक है जबकि 10 श्रमिक कार्य कर रहे है गांव में बहुत कम लोगो को मनरेगा में काम मिल रहा है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव मेें कैम्प आयोजित मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक लोगों के जाब कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होेने गांव में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से पेंशन वितरण का सत्यापन किया जो सही पाया। कुछ ग्रामवासियों द्वारा बताया गया वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है । इस पर बताया गया आनलाईन फार्म भरे जाने की प्रक्रिया है, लाभार्थी द्वारा उसकी एक कापी संबंधित खण्ड विकास कार्यालय को उपलब्ध करायी जाती हैै। तदोपरान्त सत्यापन किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा कि पेंंशन हेतु छूटे हुए लाभार्थियों की जांच की जाये और अभियान चलाकर वृद्धावस्था पेंशन फार्म भरवाये जायें कोर्ई भी पात्र फार्म भरवाने से वंचित न रहने पाये।