रीवा: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा माफियाओं तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। रीवा जिले में भी कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रीवा डॉ. इलैयाराजा टी एवं आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा के निर्देशानुसार शहर में अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही सतत रूप से की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी क्योटी नहर उपसंभाग क्र. 3 द्वारा सीमांकन कराये जाने पर पाया गया कि ग्राम रतहरा में निर्मित क्योटी नहर के बाये तरफ अजय पाण्डेय द्वारा शासकीय भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण कराया जा रहा है।
अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध पुलिस में शिकायत किये जाने पर प्रशासन के सहयोग से पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जा हटाने की संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। कार्यवाही में यतशी शुक्ला तहसीलदार, क्योटी कैनाल के कार्यपालन यंत्री सहित पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।