इटावा : जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव नगर विकास अनुभाग-9 उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषदों द्वारा एक सप्ताह तक आयोजित किये जाने वाले दीपावली मेले मनोरंजनात्मक,सुरक्षित तरीके आयोजित कराये जायेगें। उन्होंने बताया नगर पालिका परिषद इटावा में प्रदर्शनी एवं पशु मेला स्थित पण्डाल प्रांगण में, नगर पालिका परिषद भरथना क्षेत्र में मिडिल स्कूल ग्राउण्ड भरथना में एवं नगर पालिका परिषद जसवन्तनगर क्षेत्र में रामलीला ग्राउण्ड जसवन्तनगर में दीपावली मेलों का आयोजन किया जायेगा जिनका शुभारंभ दि. 28 अक्टूबर 2021 को होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि दीपावली मेले में जिला उद्योग केन्द्र (एक जिला एक उत्पाद), कृषि विभाग (बीज एवं कीटनाशक दवाओं का प्रदर्शन एवं बिक्री), जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा (आंगनवाड़ी से संंबंधित तैयार किये जाने वाले उत्पादों की बिक्री), जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा (बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं), पुलिस विभाग द्वारा (मिशन शक्ति),एलडीएम द्वारा (विभिन्न योजनाओं के लिए ॠण उपलब्ध कराया जाना), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा (सर्व शिक्षा अभियान),स्वास्थ्य विभाग द्वारा (संचारी रोगों,डेगूं,मलेरिया एवं कोविड-19 से बचाव , प्राथमिक उपचार की व्यवस्था), जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा (जन सामान्य के लिए श्शासन द्वारा खाद्यान्न व्यवस्था की जानकारी), परिवहन विभाग द्वारा (सड़क सुरक्षा की जानकारी) दी जायेगी।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी , नगर पालिका परिषदों एवं परियोजना अधिकारी डूडा को स्ट्रीट वैण्डर/पथ विक्रेताओं जिनकी संख्या 100 से कम न हों,को नि:शुल्क स्थान उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। परियोजना अधिकारी डूडा से यह भी कहा कि मेला स्थल इटावा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनार्न्तगत पंजीकरण हेतु एक काउन्टर अलग से तैयार कराकर पंजीकरण की व्यवस्था करायें तथा तीनों मेला स्थलों पर उत्पादों की बिक्री हेतु अलग से स्टाल लगवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने, मेला में दीपावली पर उपयोग होने वाले सामानों /उत्पादो के विक्रय करने वाले स्ट्रीट वैण्डरों/पथ विक्रेताओं को विशेष से स्थान उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। मेला के दौरान पर्याप्त विद्युत व्यवस्था हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से कहा कि संबंधित अभियन्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु अपने स्तर से निर्देश निर्गत करें। साथ ही पुलिस अधीक्षक से तीनों मेला स्थलों पर 24 घण्टे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराये जाने की अपेक्षा की है।