रीवा: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 अक्टूबर को देवतालाब में साइकिल यात्रा का समापन करेंगे तथा स्टेडियम ग्राउण्ड में वे आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के देवतालाब में कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य से आज विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने हेलीपैड स्थल तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउण्ड का निरीक्षण किया और तैयारी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, एसडीएम एपी द्विवेदी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्टेडियम ग्राउण्ड में पण्डाल, बैरिकेड्स, स्टेडियम के बाउन्ड्रीवॉल की पुताई, पेयजल के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर हेलीपैड तैयार करने तथा कार्यक्रम स्थल तक सड़क का निर्माण करने तथा वैकल्पिक सड़क के चौड़ीकरण के भी निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एसडी गर्ग को स्टेडियम ग्राउण्ड के बाउण्ड्रीवॉल की पुताई तथा स्टेडियम में आमजन के आने जाने के लिये चार गेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को मंच की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 अक्टूबर से प्रारंभ साइकिल यात्रा का 31 अक्टूबर को समापन करेंगे। वे हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। इसके भी पुख्ता इंतजाम कर लिये जायें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था करने के लिए कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जायें। आमजनता को सुविधाजनक ढंग से बैठने की व्यवस्था की जाय। कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों दायित्व सौंपते हुए को निर्देश दिये कि सभी इंतजाम पुख्ता किये जायं।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, रामनरेश तिवारी निष्ठुर, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।