विशाल समाचार टीम
रीवा : शासकीय स्नातक महाविद्यालय गुढ में स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना ( सम्भागीय ) यशस्वी ग्रुप एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में लगभग 301 छात्र-छात्राओं ने कम्पनियों में पंजीयन कराया। नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि रोजगार मेले में इनोवेटिव साल्युशन, गुड वर्कर टेक्नालॉजी , लारनेट स्किल लिमिटेड, ई – पाई डॉट कॉम तथा प्रगतिशील एग्रोटेक कंपनी ने लगभग 193 छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिये चयन किया। रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप प्रमुख श्री पवन पाण्डेय एवं जिला विधिक प्राधिकरण सेवा के श्री मयकधर दुबे का सहयोग प्राप्त हुआ। रोजगार मेले में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेन्द्र कुमार तिवारी (संयोजक), डॉ. शैलवाला मिश्रा, डॉ. रेखा मिश्रा, डॉ. करुणा श्रीवास्तव, डॉ. जे.डी. प्रजापति, डॉ. राकेश सिंह चौहान (टीपीओ) डॉ . देवेश शुक्ला, डॉ. अमित कुमार मिश्रा, डॉ . राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ. अरूण सोनी, डॉ. अरविन्द उपाध्याय, डॉ. अशिमन परवीन, डॉ. रेखा चंद्र पाल, एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।