विशाल समाचार टीम एमपी
रीवा: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम का हर्दी-2 (उलहीकला) में नागरिक अभिनंदन किया गया। जनपद सदस्य रायपुर कर्चुलियान उदय प्रकाश सिंह मंटू के संयोजकत्व में आयोजित सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष का शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि मैं लोक कल्याण के लिये कृत संकल्पित हैं मैं विंध्य का सेवक बनकर जनता जनार्दन की सेवा करना चाहता हूं ताकि जिला प्रदेश व देश में अपना अग्रणी स्थान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मेरे राजनैतिक कैरियर की शुरूआत गुढ़ विधानसभा से हुई, मनगवां में राजनीति का बिजारोपण तथा देवतालाब ने फल दिया। मेरा यह संकल्प है कि मेरा जिससे जुड़ाव हो वह स्थायी रहे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि विकास में सहभागी बनें। श्री गौतम ने कहा कि रीवा में कैंसर अस्पताल की स्थापना के सभी प्रयास किये जा रहे हैं ताकि इस अंचल के लोगों को कैंसर इलाज की सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि रायपुर-सीतापुर पन्नी मार्ग शीघ्र बनकर तैयार होगा। आम लोगों के घरों में नल से पानी पहुंचाने की योजना प्रगति पर है। रघुराजगढ़ ढ़ेरा व देवतालाब में सीएम राइजिंग स्कूल खोले जायेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिध्वज सिंह ने कहा कि विधानसभा श्री गौतम ने राजनीति में सुचिता की नई पहचान बनाई है। वह संघर्ष कर इस मंजिल तक पहुंचे हैं। उनका विनम्र स्वभाव व आचरण अनुकरणीय है। इससे पूर्व रायपुर कर्चुलियान जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी केपी पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, लक्ष्मण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रामनरेश निष्ठुर, मन्नू गुप्ता, सरपंच अन्नपूर्णा गौतम, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम, जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।