विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा: अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना इटावा ने सर्वसाधारण एवं फुटपाथ पर व्यापार करने वाले दुकानदारों को सूचित किया है कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका परिषद भरथना (इटावा) क्षेत्रान्तर्गत मिडिल स्कूल ग्राउण्ड भरथना में नव निर्मित फंडों एवं राजकीय पशु चिकित्सालय,भरथना के समीप स्थित भूखण्ड पर दि. 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2021 तक दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें परम्परागत रूप से सड़क किनारे पटरी पर रेहड़ी आदि लगाकर मिटटी के दिये,भगवान गणेश जी व लक्ष्मी जी मूर्ति,मोमबत्ती ,खिलौने, पूजा की सामग्री,कलैण्डर सजावटी सामग्री ,फूडस्टाल/ठेला लगाने वाले तथा झूले एवं पी.एम.स्व. निधि के अर्न्तगत स्ट्रीट वेल्डर अपना स्टाल लगाना चाहते है वह दि. 26 अक्टूबर तक अपना आवेदन/प्रार्थना पत्र मय आधार कार्ड,02 फोटो एवं मोबाइल नम्बर सहित नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया लिपिक मो0नं. 9536150650,अरविन्द रावत मो.नं. 8533900101 को प्राप्त करा सकते है। उक्त आयेाजित मेले में एक सामग्री हेतु 05 से 10 स्टाल/ दुकान लगाये जाने हेतु नि:शुल्क अनुमति पत्र निर्गत किया जायेगा। दुकानदारों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा, जिनके पास अनुमति पत्र नहीं होगा उन्हेें मेले में दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी.