विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा:विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में विभिन्न निर्देश दिए गए। 28 अक्टूबर से पूर्व मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से पूर्व की गतिविधिया अन्तर्गत पोलिंग स्टेशनों के सम्भाजन के उपरान्त बूथ लेबिल अधिकारियों/ सुपरवाइजरों की नियुक्ति पर जानकारी ली । आलेख्य प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों की बैठक के बारे में निर्देश दिए गए। सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ईआरओनेट पर लॉगिन की स्थिति की समीक्षा की। सभी मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों की उपलब्धता डेमोग्राफिकल सिमिलर इन्ट्रीज के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिये कि जनपद स्तर समीक्षा की जाए, किसी भी दशा में काम रुकने न पाए।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग नया वोटर बनने हेतु फार्मों को आनलाइन सबमिट करने के बारे में एन.वी.एस.पी, वोटर पोर्टल एवं वोटर हेल्पलाइन ऐप को प्रोमोट किये जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से व्यापक प्रसार प्रचार कराया जाये, राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयेाजित की जाये, मतदाता के इपिक पर मतदान केन्द्र का नाम,भाग संख्या,बूथ संख्या अंकित न किये जाने के निर्देश दिये। ईवीएम/वीवीपैट से संबंधित समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ईवीएम के जागरूकता के लिए शेड्यूल बना लिया जाए, कोविड प्लान एवं डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान की तैयारी की समीक्षा भी की।
विडियो कान्फ्रेंसिंग के प्रशिक्षण का अवलोकन करने के उपरान्त जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पदाभिहित अधिकारी नियुक्त किया जाय। बीएलओ को गरुण ऐप डाउनलोड कराया जाय तथा इसका प्रशिक्षण देकर सूचना उपलब्ध करायी जाये। स्वीप योजनान्तर्गत कालेजों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय करते हुए हर कालेज में निर्वाचन कक्ष बनाया जाय। 18, व 19 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को व महिलाओं को विशेष रूप से मतदाता बनने हेतु प्रेरित किया जाय। जेण्डर रेशियो की स्थिति खराब है इसलिए छूटे हुए महिला मतदाताएां, दिब्यांग मतदाताएं को चिन्हित कर उनके फार्म भरवाये जाये, ताकि जेण्डर रेशियों की प्रगति में सुधार आ सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वि.रा. जय प्रकाश, समस्त उप जिलाधिकारी ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.