इटावा

अब थाने स्तर पर ही होगा समस्या का निस्तारण -एस एसपी इटावा

विशाल समाचार टीम इटावा

पुलिस की पहली प्राथमिकता होती है कि अपराध पर नियंत्रण रहे तथा लायन ऑर्डर बना रहे। इसलिए अब थाना स्तर पर ही पीड़ित को न्याय मिलेगा व अपराधियों व दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यह बात सोमवार को इटावा के नये SSPने
अपना पद ग्रहण किया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की
साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक करके भी यही निर्देश दिए

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार पूरी तरह कानून का राज चाहती है, ठीक उसी प्रकार काम किया जायेगा और हर हाल में अपराध पर नियंत्रण लगेगा। सबसे नीचे पायदान पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाना उनका मकसद है। आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के लिए भी उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। नए एसएसपी ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि थाने में ही पीड़ित को न्याय मिल सके।

(पुलिस लाइन सभागार इटावा छाया चित्र)

उनके आफिस में लोगों को शिकायत लेकर न आना पड़े। सभी लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होंगे, तभी वह भी संतुष्ट होंगे। आईपीएस जय प्रकाश सिंह ने कहा कि धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों का शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर को जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पुलिस, एआरटीओ व अन्य संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करना भी प्राथमिकता पर होगा।

इसी साल मिला आईपीएस कैडर

मूलरूप से सुल्तानपुर के रहने वाले जय प्रकाश सिंह वर्ष 1992 बैच के पीपीएस हैं। अंडर ट्रेनिंग वह हमीरपुर में तैनात रहे। इसके बाद बतौर डिप्टी एसपी पीलीभीत, बाराबंकी, जीआरपी इलाहाबाद समेत कई जिलों में तैनात रहे। वर्ष 2013 में पदोन्नति मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक बने। वह कानपुर नगर में एसपी ग्रामीण, डीजीपी के सहायक भी रहे। आंतक विरोधी दस्ता (एटीएस) समेत कई जिलों में एएसपी रहे। वर्ष 2021 में वह आईपीएस बने। अभी तक वह एटीएस में तैनात रहे। आईपीएस बनने के बाद उन्हें एसएसपी इटावा के रूप में पहली पोस्टिंग मिली है।

पुलिस अधिकारियों के संग बैठक की

इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधिकारियों व थानेदारों के साथ बैठक भी की। एसएसपी ने अफसरों को अपनी कार्यशैली से वाकिफ कराया। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। एसएसपी ने कहा कि बदमाशों, लुटेरों की जगह सलाखों के पीछे है, उन्हें वहीं भेजा जाएगा। इस काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। धनतेरस व दीवाली पर सतर्कता बरती जाए। बाजारों पर पुलिसकर्मी वर्दी और सादे कपड़ों में गश्त करें, ताकि लूटपाट की घटनाओं को रोका जा सके। बिना अनुमति के किसी को पटाखा की बिक्री न करने दी जाए। बैठक में एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, एसपी सिटी कपिल देव, सीओ साधुराम, राकेश वशिष्ठ, राजीव प्रताप सिंह, दरवेश कुमार समेत सभी थानेदार व पुलिस लाइन के अफसर मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button