एक ऐसे मुखिया प्रत्याशी के हुशन का चर्चा गली गली :
राकेश कुमार प्रतिनिधी सीतामढी
सीतामढी: बिहार के सीतामढ़ी जिला में एक ऐसे मुखिया प्रत्याशी का हुशन का चर्चा गली गली का विषय बना हुआ
है ।जो बर्गर चौमिन के ठेला चलाकर मुखिया पद के लिए नामांकन दर्ज करवाया है। एक पढ़ें पढ़े लिखे समझदार जानकार समाज सेवक भी है ।जो कि लोगों के सुख-दुख में आधी रात नंगे पैर दौडे चले आते हैं। रात को रात नही कहते दिन को दिन नही कहते ।जिधर से आवाज आई उधरी ही नंगे पांव दौड़कर लोगों की मददगार मशीह बन जाते है।
उनके चहाने वालो ने चंदा देकर रीगा प्रखंड पोसुआ पटनिया पंचायत क्षेत्र संख्या 2 से अपने पंचायत का विकास की पूरी उम्मीद को लेकर आज अपने चहाने वाले के बिच मुखिया
प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया।
विकेश कुमार पूर्वे मुखिया पद से चुनाव लड़ रहे हैं।जो बर्गर चाऊमीन बेचकर कर अपना घर चलाते हैं।
और बता दूं किसी के पैसे से चाय तक भी नही पीते।
हर दम समाज सेवा का जुनून उनके रंग रंग में दौड रहा है।
पिछले 5 वर्ष से लोगों के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं।
जो अपने नामांकन में किसी भी प्रकार की गाड़ी या खाने-पीने का भोजन की भी व्यवस्था न करने पर भी उनके समर्थक लोग का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। और लोगों ने उसे चंदा देकर नामांकन दर्ज करवाया जो पूरे बिहार में इस विषय का एक चर्चा बना हुआ है.