विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा : जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा आज वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। वेयर हाउस में उपलब्ध बैलेट यूनिट,कन्ट्रोल यूनिट, वी.वी.पैट की जानकारी करने पर बताया गया कि 2209 बैलेट यूनिट, 2081 कन्ट्रोल यूनिट एवं 2241 वी.वी.पैट उपलब्ध है जिसमें से बैलेट यूनिट,कन्ट्रोल यूनिट की आनलाइन स्केनिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है अब कल दि. 28 अक्टूबर से वी.वी.पैट की स्केनिंग का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जानकारी की कि जो बैलेट यूनिट,कन्ट्रोल यूनिट, वी.वी.पैट उपलब्ध है विधान सभा निर्वाचन हेतु पर्याप्त है। इस पर सहायक जिला निर्वाचन द्वारा बताया गया कि पर्याप्त है चुनाव में कम नहीं पडे़ेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. जय प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेेमलता यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।