विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा : समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल स्वयं एवं अपने कार्यकर्ताओं को अपने अपने मोबाइल पर वोटर हेल्प लाइन ऐप मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड अवश्य कराये जाने, अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियां के विशेष पुनरीक्षण की विशेष तिथियों में समस्त मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर संबंधित मतदेय स्थल के बूथ लेबिल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर फार्म-6,78 व 8क प्राप्त कर भरवाये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश अपर जिलाधिाकरी वि.रा. जय प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आयोजित बैठक में व्यक्त किये। उन्होने समस्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि वह अपने अपने बूथ लेबिल एजेण्ड (ठस्व) की नियुक्ति कर उनकी सूचीं 30 अक्टूबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें, ताकि संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थल पर नियुक्त किये गये बूथ लेबिल अधिकारी (ठस्व) को बी.एल.ए (ठस्व) से समन्वय स्थापित कर मतदाता सूचीं में नये मतदाताओं को सम्मिलित कराने एवं त्रुटियों आदि को चिन्हित करने एवं अधिक से अधिक पात्र युवा/महिला मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने में सहयोग लिया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक मतदाता बनवाने की अपील करते हुए कहा कि दि. 01 नवम्बर को मतदाता सूचीं का प्रकाशन किया जाएगा,दि. 01 नवम्बर से 30 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी, दि. 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 28 नवम्बर इस अभियान की विशेष तिथियां हैंं। उन्होंने बताया कि इन विशेष अभियान की तिथियों में दि. 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवती मतदाता बनने के पात्र होंगे, इनके फॉर्म-6 भरवाये जाये।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथ लेवल एजेंट एक बार में 10 और पूरी पुनरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि मतदेय स्थलों पर पर्याप्त संख्या में फॉर्म 6, 6 ए, 7, 8 एवं 8 क उपलब्ध कराया जाएगा। फार्म प्राप्त करते समय पदाभिहित अधिकारी प्रथम .दृष्टया जांच में पाई गई कमी को संबंधित व्यक्ति को बता कर अभिलेख पूर्ण कराएंगे। फॉर्म 6 प्राप्त करते समय निर्धारित प्रारूप पर प्राप्ति रसीद अवश्य दी जाएगी।
बैठक में जितेन्द्र गौड़ जिला मंत्री भाजपा, जिलाध्यक्ष बसपा शीलू दोहरे,चन्दन सिंह बघेल समाजवादी पार्टी,पल्लव दुबे अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,प्रेम शंकर यादव सी.पी.आई.एम., आलोक यादव जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।