रीवा

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रथम सेवक बनकर कार्य करना ही मेरा लक्ष्य है – विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम

रीवा: विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा आज सातवें दिन ग्राम चमडि़या से प्रारंभ होकर उसरा, बेलहा, डिहिया हिनौती, जुड़मानिया मुरली, अहलौवा, हसलो, जुड़मनिया रघुनाथ होते हुए गनिगवां पहुंची जहाँ उन्होंने रात्रि विश्राम किया। साइकिल यात्रा के दौरान श्री गौतम ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए जनसभाओं को संबोधित किया तथा लोगों की समस्याएं भी सुनीं व निराकरण की पहल की।

साइकिल यात्रा के दौरान लोगों से रूबरू होते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जनता का प्रथम सेवक बनकर उनके हित में कार्य करना ही मेरा लक्ष्य है। साइकिल यात्रा का उद्देश्य है कि मैं आमजन तक सीधे पहुंच सकूं व उनकी एवं क्षेत्र की समस्याएं जानकर उनके निराकरण हेतु आवश्यक पहल कर सकूं। श्री गौतम ने कहा कि देवतालाब में विकास एवं जन कल्याण के अनेक कार्यों की सौगात देने आज 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं। अत: विकास के इस जनकुंभ में सभी सहभागी बनें व अपना समर्थन देकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाएं।

विधानसभा अध्यक्ष ने साइकिल यात्रा के दौरान ग्राम पुरैनी में कृषक के खेत में ट्रैक्टर चलाया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा कृषकों को लाभ दिलाने हेतु अनेक कार्यक्रम व योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राहुल गौतम के नेतृत्व में 25 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान देकर एक मिसाल कायम की। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे पुण्य कार्य है। इससे जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।

जुड़मनिया रघुनाथ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं दैनिक जागरण समाचार पत्र के संपादक श्री मदन मोहन गुप्त ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल यात्रा की गूंज प्रदेश के साथ देश में भी हो रही है। श्री गौतम की यह यात्रा जनसेवा की यात्रा है। उन्होंने आमजन के हित में हमेशा संघर्ष किया है। मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मैंने भी आज इस साइकिल यात्रा में भाग लिया। साइकिल यात्रा में रामनरेश तिवारी निष्ठुर, शिवपूजन शुक्ला, बिहारीलाल सिंह, श्यामनारायण शर्मा, रामजयेश, संतोष तिवारी, राधा नामदेव, घनश्याम नामदेव, मन्नू गुप्ता, सुशीला पटेल, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, विजय गुप्ता, अवधेश तिवारी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व साइकिल यात्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button