विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा :CM मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 27231.30 लाख की लागत से निर्मित केन्द्रीय कारागार का विधिवत रूप से पूजन कर,फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद
CM मुख्यमंत्री को केन्द्रीय कारागार के संबंध में वीडियों दिखायी गयी जिसे CM मुख्यमंत्री ने देखा। जिसमें केन्द्रीय कारागार के संबंध में विस्तार से दिखाया गया ।
इस कारागार की स्थापना 51 एकड़ भूमि में करायी गयी,कारागार में 1830 बन्दियों हेतु पुरूष/महिला बैरक, 60 बन्दियों हेतु अल्पसंख्यक बैरक, 24 बन्दियों हेतु उच्चा सुरक्षा बैरक तथा 28 बन्दियों हेतु एकल कक्ष का निर्माण कराया गया। इस प्रकार इस नव निर्मित कारागार में 1942 बन्दियों को रखने की व्यवस्था है। इस अवसर पर CM मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्रीय कारागार प्रांगण मे वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर सांसद डाॅ. राम शंकर कठेरिया, विधायिका सदर सरिता भदौरिया, विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी व विभिन्न येाजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।