इटावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बटन दबाकर ने 45422.76 लाख की लागत से 21 परियोजनाओं का लोकार्पण, 1297.87 लाख की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बटन दबाकर ने 45422.76 लाख की लागत से 21 परियोजनाओं का लोकार्पण, 1297.87 लाख की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा

शिवराज सिंह संवाददाता इटावा

इटावा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक बटन दबाकर ने 45422.76 लाख की लागत से 21 परियोजनाओं का लोकार्पण, 1297.87 लाख की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि विकास की नई ऊंचाइयों के लिए जनमानस के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया गया विकास केवल बीजेपी सरकार मे हेाते है ,हम शिलान्यास भी करते है और लोकार्पण भी करते हैं आज से तीन वर्ष पूर्व शिलान्यास किया गया था अब इन परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज का दिन इटावा,औरैया एवं मैनपुरी के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, आज भैयादूज का पावन पर्व है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संक्रमण से ग्रसित थी उस समय जनपद इटावा के दौरे पर आया था,दौरे के दौरान देखा कोरोना संक्रमण से बहुतायत संख्या में जनता ग्रसित है। उस कोरोना काल में बहुत लोगों ने अपने परिवारीजनो खोया है। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मा.प्रधानमंत्री जी नेतृत्व में पी.एम. केयर्स फण्ड आक्सीजन जनरेटर प्लान्ट प्रत्येक जनपद में स्थापित कराये गये जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बहुत बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया गया इस टीकाकरण अभियान मे लोगो ने सबसे ज्यादा टीका लगवाकर संकेत दिया है कि देश की जनता बहुत ही सजग और संवेदनशील है।

उक्त उद्गार मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्य द्वारा नुमाइस पण्डाल में 45422.76 लाख की लागत से 21 परियोजनाओं का लोकापZण किया गया । जिसमें 27231.30 लाख की लागत से केन्द्रीय कारागार, 4718.01 लाख की लागत से जनपद इटावा में कानपुर-टूण्डला रेल खण्ड के रेलवे किमी 1137/11-13 में( लंगूर की मठिया ,रेल सम्पाद सं.-20 से पहले एव भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चिम में) रेवले उपरिगामी सेतु निमार्ण,2447.21 लाख की लागत से जसवन्तनगर- कचैराघाट मार्ग पर रेल सम्पार्क सं. 35 पर रेलवे उपरिगामी सेतु निर्माण, 2369.92 लाख की लागत से 300 बेडेड नर्सेज हास्टल सैफई का निमार्ण, 2216.19 लाख की लागत से जनपद इटावा में विठौली एवं चैरेला ग्रामों में मध्य क्वारी नदी सेतु निमार्ण, 1785.56 लाख की लागत से नगर पालिका परिषद इटावा पेयजल संयोजन एवं वाटर मीटर आपूर्ति एवं अधिष्ठान कायZ, 1701.15 लाख की लागत से नगर पालिका परिषद इटावा पेयजल योजना(अवशेष /विस्तार ) से संबंधित प्रायोजन,1413.52 लाख की लागत से लखना-हनुमन्तपुरा-फूॅफ सम्पर्क मार्ग से चन्द्रहंसपुरा व पाॅडरी होते हुए ऊमरी-भिण्ड मार्ग पर पाॅडरी ( भिण्ड म.प्र.) के निकट क्वारी नदी पर सेतु निर्माण, 158.00 लाख की लागत से बस स्टेण्ड चैराहे पर न्यू पालिका बाजार का निर्माण कार्य 165.80 लाख की लागत से निर्मित कान्हा गौशाला (राहतपुरा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button