रीवा: रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिये 6 नवम्बर को रीवा नगर निगम तथा गोविंदगढ़ क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस टीकाकरण महाअभियान में शाम 6 बजे तक 27412 कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। अभियान के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार अभियान की मॉनीटरिंग की। अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकायों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने सराहनीय योगदान दिया। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों से अभियान का लगातार प्रचार-प्रसार किया गया। सभी एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किये।
जिले में प्रात:9 बजे से ही टीकाकरण आरंभ हो गया। प्रात: 10 बजे तक 1158 व्यक्तियों तथा प्रात: 11 बजे तक 2 हजार 59 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। जिले में दोपहर 12 बजे तक 5 हजार 993, दोपहर एक बजे तक 10 हजार 824, दोपहर 2 बजे तक 15 हजार 632 तथा दोपहर 3 बजे तक 20 हजार 102 व्यक्तियों को टीके लगाये गये थे। जिले में शाम 4 बजे तक 24 हजार 559 एवं शाम 5 बजे तक 27 हजार 403 व्यक्तियों को टीके लगाये जा चुके थे तथा शाम 6 बजे तक 27412 टीके लगाये गये। कई टीकाकरण केन्द्रो में देर शाम तक टीकाकरण जारी रहा इस अभियान के तहत वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने पर विशेष जोर दिया गया।
क्रमांक-39-3737-तिवारी-फोटो क्रमांक 01, 02, 03 संलग्न हैं।