देवेन्द्र सिंह तोमर प्रतिनिधी पुणे
महाराष्ट्र:देश में ऑनलाइन के जरिये ही खरीदारी करने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की विज्ञापन वीडियो पर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा कड़ा विरोध दर्ज़ करने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने वह विवादस्पद विज्ञापन वीडियो वापिस ले लिए है।
जिसका केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 अक्टूबर को ट्विटर एवं अन्य प्रचार माध्यमों के जरिये एक वीडियो जारी किया जिसमें लोगों से कोरोना से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ही करने की सलाह दी गई थी । जिसका संज्ञान लेते हुए कैट ने 20 अक्टूबर को ही श्री मनसुख माण्डवीय को पत्र के द्वारा देश भर के व्यापारियों की ओर से पूराजोर से विरोध दर्ज़ करते हुए विज्ञापन वापिस लेने की मांग की थी ! यही नहीं कैट ने 23 अक्टूबर को इस विज्ञापन के विरोध में देश भर के व्यापारियों से अपील की थी की जब सरकार ही देश के व्यापारियों के व्यापार के खिलाफ काम कर रहो तो हमें , ऐसे में व्यापारी भी आने वाले चुनावों में ऑनलाइन के जरिये वोट दें, यदि यह सुविधा उपलब्ध हो तो ! देश भर में इसका व्यापक असर हुआ और जिसको देखते हुए ही संभावित रूप से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह विज्ञापन वापिस लिए गया !
कैट ई कॉमर्स के खिलाफ नहीं है किन्तु जिस प्रकार से अमेज़न, फ्लिपकार्ट एवं अन्य विदेशी कंपनियां ई कॉमर्स के नियम एवं कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं, उसके खिलाफ है हम और अब किसी भी हालत में भारत के व्यापार में विदेशी कंपनियों की दादागिरी नहीं चलने दी जायेगी।