विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा: पंचायत राज संस्थाओं में निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किए गए हैं। जनपद पंचायत सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में जनपद सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच पद के निर्वाचन के लिए इनकी तैनाती की गई है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत सिरमौर में सभी वार्डों के जनपद सदस्यों के निर्वाचन के लिए एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री को रिटर्निंग ऑफीसर तथा अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त जनपद सिरमौर एसके मिश्रा एवं नायब तहसीलदार सेमरिया अनुपम पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। सिरमौर जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों की पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार सिरमौर जितेन्द्र तिवारी को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। यहाँ नायब तहसीलदार सेमरिया प्रवीण त्रिपाठी तथा विकासखण्ड पंचायत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।
जनपद पंचायत जवा के सदस्य पद के निर्वाचन के लिए एसडीएम त्योंथर संजीव कुमार पाण्डेय को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। यहाँ अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त जनपद जवा अरूण भारद्वाज को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। जवा जनपद पंचायत में पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार जवा चन्द्रमणि सोनी को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। यहाँ नायब तहसीलदार जवा उमेश तिवारी तथा पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक इंद्रमोहन मिश्रा को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनया गया है। जनपद पंचायत त्योंथर में जनपद सदस्य पद के निर्वाचन के लिए एसडीएम त्योंथर संजीव कुमार पाण्डेय को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। यहाँ अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त जनपद जवा राहुल पाण्डेय को को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। पंच तथा सरपंच पद के निर्वाचन के लिए तहसीलदार त्योंथर भगवानदास नामदेव को रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है। नायब तहसीलदार त्योंथर सतीश सोनी तथा पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक विद्याकांत पाण्डेय को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बनाया गया है।