विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाइन में विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में प्रभावी कार्यवाही करने वाले जिलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण को सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सीएम हेल्पलाइन तथा जन सुनवाई सरकार की सुशासन देने की महत्वपूर्ण पहल हैं। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का अंतिम निराकरण होने पर ही फोर्स क्लोज करें। बिना कारण प्रकरण फोर्स क्लोज होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आगामी समाधान ऑनलाइन में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की एजेण्डा बिन्दुओं के अनुसार समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने रीवा जिले के निवासी तथा जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल छात्र संजय साकेत के प्रकरण की सुनवाई करते हुए कहा कि आवेदक को मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर से पांच साल बाद अंकसूची दी गई। यह व्यवस्था ठीक नहीं है। परीक्षा परिणाम आने के तत्काल बाद परीक्षार्थी को व्हाट्सएप नम्बर तथा ई-मेल से परिणाम की जानकारी दें। अंकसूची भी समय पर उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने इंदौर, शिवपुरी, उमरिया, शाजापुर, दतिया, टीकमगढ़, भिण्ड, डिण्डौरी, दमोह तथा सिंगरौली जिले के आवेदकों के आवेदन पत्रों में सुनवाई की।