सूचना एवम जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में समाहरणालय विमर्श कक्ष में परिचर्चा का हुआ आयोजन डीएम- एसपी सहित सभी मीडिया प्रतिनिधयों ने लिया भाग
सामाजिक कुरीतियों एवम बुराइयों को मिटाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका-डीएम ने मोमेंटो प्रदान कर प्रेस क्लब के सदस्यों को किया सम्मानित
प्रेस क्लब ने भी डीएम एसपी को भेंट किया प्रतिक चिन्ह
प्रेस एवम प्रशासन मिलकर नशा पर करेगा संयुक्त प्रहार
डीएम के नेतृत्व में सभी ने नशा के नाश के लिए लिया शपथ।
इस अवसर पर केक काटकर सभी ने उत्सव के वातावरण में मनाई प्रेसदिवस
(विशाल समाचार टीम बिहार )
सीतामढी/ बिहार: सूचना एवम जनसम्पर्क कार्यालय ,सीतामढ़ी के तत्वाधान में समाहरणालय विमर्श कक्ष में प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन डीएम सुनील कुमार यादव, एसपी हरकिशोर राय, डीपीआरओ परिमल कुमार एवम वरिष्ठ प्रेस प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया। इसके पूर्व डीएम-एसपी सहित सभी अतिथियों का स्वागत उन्हें गुलाब का फूल एवम उनके मष्तक पर तिलक लगाकर किया गया। डीपीआरओ परिमल कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए परिचर्चा के विषय एवम प्रेस दिवस को लेकर संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में आदर्श कायम करने के उद्देश्य से 4 जुलाई 1966 को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी , जिसने 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य प्रारंभ किया ,तब से लेकर अब तक प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा प्रेस दिवस के अवसर पर जो विषय निर्धारित किया गया है वह है हु इज नॉट अफ्रेड ऑफ मीडिया । जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता के साथ-साथ प्रेस की जिम्मेदारियों की ओर भी हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को जन आंदोलन का रूप देने में मीडिया की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है आज निष्पक्षता की जवाबदेही मीडिया के समक्ष सबसे बड़ी जवाबदेही है। सोशल मीडिया के कारण आज अनेक प्रकार की चुनौतियां भी है फिर भी लोगों का विश्वास आज भी मीडिया के प्रति बहुत ही ज्यादा है ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों एवम बुराइयों को मिटाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों को शराब न पीने एवम दुसरो को भी शराब नही पीने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा के नाश को लेकर प्रेस एवम प्रशासन मिलकर संयुक्त रूप से नशा पर प्रहार करेगा। इसके पूर्व सभी ने मिलकर केक काटकर एकदूसरे को प्रेस दिवस की बधाई भी दिया। एसपी हरकिशोर राय ने जिले की मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए कहा मीडिया अपनी जबाबदेही को बखूबी निर्वहन कर रहा है। बाद में जिलाधिकारी ने जिले की मीडिया प्रतिनिधियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब सीतामढ़ी ने भी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम एसपी हर किशोर राय को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।