रिटायर फौजी से रुपये से भरा बैग छीना
कुणाल किशोर श्रीवास्तव सीतामढ़ी
सीतामढ़ीः शहर के अस्पताल रोड में लीची बगान के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े रिटायर फैजी के हाथ से रुपये वाला बैग छीन लिया। इसके बाद भवदेपुर मेला रोड की तरफ भाग निकले। रिटायर्ड फौजी के पुत्र ने बताया कि बैग में पांच लाख रुपये थे। छिनतई की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटा है। पीड़ित रिटायर फौजी मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी-22 निवासी लक्ष्मण पुरी है। उनका कहना है कि इस संबंध में नगर थाना में लिखित शिकायत की गई है। डीएसपी सदर रामकृष्णा ने बताया कि पीड़ित बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे। उसी वक्त बदमाशों ने झपाट्टा मारकर ले भागे। उसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इस घटना से इन्कार कर दिया। बैंक से ही रेकी कर रहे थे बदमाश :
बाटा गली एसबीआइ बैंक से राशि निकालने के समय से ही बदमाश रेकी कर रहे थे। लक्ष्मण पुरी रुपये निकालकर बैग में रखकर पैदल ही जा रहे थे। लीची बगान के पास पहले से बदमाश बाइक स्टार्ट कर इंतजार में थे। जैसे ही फौजी वहां पहुंचे, बदमाश उनके हाथ पर झपट्टा मारते हुए बैग लेकर बाइक से तेज गति से भाग निकले। फौजी ने बताया कि वह रुपये अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर जा रहे थे। नगर निगम आफिस में कोई काम था उनको इसीलिए उधर जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश रुपये वाला बैग झपटकर ले भागे।
#बिहार #सीतामढ़ी #Vishal Samachar_page #breakingnews #sitamarhipolice