कलेक्टर ने किया मछली पालन प्रक्षेत्र गोविंदगढ़ का निरीक्षण
कलेक्टर ने मछली पालन की गतिविधि बढ़ाने के दिए निर्देश
रीवा:. मछली पालन विभाग द्वारा मत्स्य बीज संचयन के लिए गोविंदगढ़ तालाब में प्रक्षेत्र बनाया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गोविंदगढ़ तालाब एवं मछली पालन के लिए विकसित किए गए प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मछली पालन अत्यंत लाभदायक व्यवसाय है। इससे मछली पालकों को नाम मात्र की लागत पर बहुत अधिक लाभ मिलता है। जिले में पर्याप्त संख्या में 12 मासी तालाब उपलब्ध हैं। गोविंदगढ़ तालाब में भी बड़े पैमाने पर मछली पालन किया जा सकता है। मछली पालन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास करें।
निरीक्षण के समय कलेक्टर ने मछली पालन विभाग के जीर्ण-शीर्ण रेस्ट हाउस गोपाल बाग की साफ-सफाई तथा सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक संचालक मछली पालन लालजी सिंह चंदेल को रेस्टहाउस के सुधार के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोविंदगढ़ तालाब में मछली पालन में बाधक अनावश्यक जल वनस्पतियों की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ गोविंदगढ़ तालाब के मछली पालन क्षेत्र का भ्रमण किया।