इटावा

कोविड वैक्सीनेशन का डेटा इन्ट्री फीडिंग प्रतिदिन शत प्रतिशत कराये जाने के दिए निर्देश: जिलाधिकारी श्रुति सिंह

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा : कोविड वैक्सीनेशन का डेटा इन्ट्री फीडिंग प्रतिदिन शत प्रतिशत कराये जाने, कायाकल्प योजनान्तर्गत सभी योजनाओं में संतृप्त कराये जाने, गौवंश सहभागिता योजना में प्रगति बढ़ाये जाने, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस सृजित किये जाने,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति किये जाने, आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति में सुधार लाये जाने,निराश्रित गौवंषों को संरक्षित कराये जाने, विद्युत के बकाया बिलों का भुगतान जमा कराये जाने के निर्देश दिये।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित विकास कार्यों की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा में सरसईनावर,ताखा ,चकरनगर की प्रगति खराब पाये जाने के कारण की जानकारी करने पर बताया गया कि वैक्सीनेषन का कार्य तो तेजी से किया जा रहा है परन्तु डेटा इण्ट्री फींडंग का कार्य में इण्टरनेट की समस्या आ रही है। इस पर जिलाध्िाकारी ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि इण्टरनेट की समस्या है तो वहां से डेटा मंगाकर कन्ट्रोल रूम में प्रतिदिन फीड कराया जाये, साथ ही जो कर्मी दोपहर बाद चले जाते है उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।
खाद्य सुरक्षा योजना में आधार सीडिंग 98.81 प्रतिशत पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि गत कई माह से इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है,शत प्रतिशत आधार सीडिंग कार्य किया जाये। उन्होने राशन की रिक्त दुकानों के विस्थापन की समीक्षा में पाया कि 01 दुकान निवाड़ीकला भरथना में रिक्त है। इस पर उन्होनें इसका शीघ्र प्रस्ताव कराये जाने के निर्देश दिये गये।

आयुष्मान येाजना की समीक्षा में 22.93 प्रतिषत लाभार्थीयों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर घोर नाराजगी व्यक्त की। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना की समीक्षा में वार्षिक लक्ष्य 25.68 लाख मानव दिवस सृजित के लक्ष्य के सापेक्ष 17.96 लाख मानव दिवस सृजित पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त करते हुए मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कायाकल्प योजनान्तर्गत सभी योजनाओं में संतृप्त न पायेे जाने पर तत्काल सभी योजनाओं में संतृप्त कराये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीनिवास, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल वर्मा परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, डीसी मनरेगा शौकत अली, जिला अर्थात एवं संख्याधिकारी प्रवीन टिंगल, जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button