विकास भवन के सभागार मे दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ कर आवास के लाभार्थी को चावी सौपी
इटावा : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत निमित्त आवास के लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम का मा. सांसद डा. राम शंकर कठेरिया, मा.सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा विकास भवन के सभागार मे दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। तदोपरान्त सांसद जी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी का यह उद्देश्य है कि प्रत्येक गांव स्मार्ट गांव के रुप में विकसित हो तथा गांव के प्रत्येक जरुरत मंद व्यक्ति को आवास के साथ-साथ सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिले, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का भली-भॉति पालन पोषण कर सके।
विधायिका सदर सरिता भदौरिया ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना था की देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए, उन्ही के प्रेरणा से आज उनका सपना साकार हो रहा है और प्रत्येक जरुरत मन्द व आवासहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जरुरत मंद व्यकित को आावास के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड व निःशुल्क राशन वितरण की सुविधा निरन्तर उपलब्ध करायी जा रही है।
उक्त कार्यक्रम विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सांसद डा. राम शकर कठेरिया, विधायिका सदर सरिता भदौरिया द्वारा संयुक्त रूप से 18 लाभार्थियों को आवास की चाभी एव 45 लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, परियोजना निदेषक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी,, डीसीएनआरएलएम बृजमोहन अम्बेड,डीसी मनरेगा शौकत अली, खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुरा प्रशान्त कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अध्िाकारी उपस्थित रहे।