कल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु दिनाॅंक 21 रविवार को कैम्प का आयोजन
इटावा :अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु दिनाॅंक 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) को समस्त पदाभ्हित स्थलों (मतदेय स्थलों) पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जन सामान्य से दावे और आपत्तियां यथा फार्म -6, 7, 8 व 8ए प्राप्त किये जायेगें।
उक्त विशेष अभियान दिवस पर समस्त बी0एल0ओ0/पदाभ्हित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें। विशेष अभियान दिवस पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसर द्वारा भी मतदेय स्थलों पर तैनात बी.एल.ओ. एवं पदाभ्हित अधिकारियों की उपस्थिति एवं उनके कार्य का पर्यवेक्षण किया जायेगा। सभी बूथ लेबल अधिकारी एवं पदाभ्हित अध्िाकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेगें।
उन्होंने ऐसे सभी पात्र मतदाता जो 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं परन्तु उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गये हैं उनसे अपील की है कि दिनांक 21..11.2021 (रविवार) को अपने मतदेय स्थल पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें।