भू अर्जन में बिलंब,अतिक्रमण आदि के कारण कोई भी सड़क निर्माण योजना किसी भी हाल में लंबित नहीं रहनी चाहिए उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने जारी किया
विशाल समाचार टीम सीतामढी
सीतामढी बिहार: भू अर्जन में बिलंब,अतिक्रमण आदि के कारण कोई भी सड़क निर्माण योजना किसी भी हाल में लंबित नहीं रहनी चाहिए उक्त निर्देश जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय में आयोजित विभिन्न पथ निर्माण से संबंधित विभागों के साथ बैठक में कहीं। उन्होंने एनएच 527 सी की प्रगति की विस्तृत समीक्षा भी किया एवम कार्य मे अनावश्यक विलंब को लेकर गहरा असंतोष भी व्यक्त किया। डीएम ने उपस्थित एनएचआई के अधिकारी एवम कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि तेजी के साथ कार्य संपादित करें ।किसी भी प्रकार के अनावश्यक बहानेबाजी से कार्य नहीं चलेगा ।उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे मुझसे बात करें। उन्होंने उपस्थित जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय भू अर्जन के कार्य को संपादित कराएं ताकि योजनाओं में अनावश्यक विलंब नहीं हो। जिलाधिकारी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बनने वाली सड़कों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों के कार्य प्रगति का भी समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने चल रही योजनाओं की सूची के साथ-साथ मरम्मत किए गए सड़कों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं कार्य स्थल पर जाकर चल रहे कार्यों एवं मरम्मती के कार्यों का जायजा लूंगा।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मरम्मती किए जाने वाले सड़कों की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि अतिक्रमण के कारण सड़कों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कड़ी करवाई करे। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नही की जाएगी। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला भूअर्जन पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी,निर्देशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी,एनएचआई के अधिकारी सहित पथ निर्माण से संबधित विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।