रीवा जिले में आज लगाए गए 32074 टीके
रीवा : रीवा जिले में टीकाकरण का अभियान लगातार जारी है। जिले में आज 20 नवम्बर को नगर निगम रीवा एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में शाम 6 बजे तक 32074 टीके लगाये गये। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रीवा नगर निगम क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएं गए विभिन्न केन्द्रों तथा मोबाइल टीमों द्वारा पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के टीके लगाए गए। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में दूसरी डोज 84 दिन बाद लगाई जाती है। अत: जिन व्यक्तियों ने प्रथम डोज लगवाई है वे 84 दिन पूर्ण होने के उपरांत टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज से छूटे व्यक्तियों से तत्काल टीका लगवाने की भी अपील की है।