दिनकर सिंह तोमर को जिला मुरैना का ग्रामीण जिलाध्यक्ष
पद पर नियुक्ती
भोपाल /मध्यप्रदेश: अखिल भारतीय जमीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे लाओ समिति का प्रदेश मुरैना जिलाध्यक्ष ग्रामीण विगाग /मण्डल/ जिला /महानगर पद मा.दिनकर सिंह तोमर को नियुक्ती प्रदान की गई है।
यह नियुक्ती आपकी कार्यशैली को देखते हुए ।अ.भा.जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे लाओ समिति मध्यप्रदेश शैलेंद्र सिंह गौर व प्रदेश महासचिव सोनू यादव के
नेतृत्व में की गई ।है।
उन्होंने कहा है कि हमें आशा है कि आप जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे लाओ समिति की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को बल एव गतिशीलता के तहत बडी निष्ठा पूर्वक कार्य करें।
दिनकर सिंह तोमर को डिजिटल सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजा गया है।
सभी जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तोमर का वडे जोर से स्वागत एव हार्दिक शुभकामनाएं संदेश भी दिया ।