रोजगार मेले में 542 युवाओं को मिले ऑफर लेटर
विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा : मध्यप्रदेश शासन के जॉब फेयर योजनान्तर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार युवक/युवतियो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप एवं जे.एन.सी.टी. कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि जे.एन.सी.टी. कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 12 कंपनियों में 884 आवेदको का पंजीयन किया गया, जिसमे से 542 आवेदको को विभिन्न कम्पनियों द्वारा ऑफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया। रोजगार मेले के आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय, यशस्वी ग्रुप, जे.एन.सी.टी. कॉलेज, आईटीआई, बाल श्रम परियोजना के अधिकारी एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।