स्ट्रीट चिल्डेन सर्वेक्षण अभियान चलाया गया
विशाल समाचार टीम रीवा
रीवा :राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में भिक्षावृत्ति में लिप्त, सड़क पर रहने वाले, कूड़ा पन्नी इकट्ठा करने वाले तथा बाल श्रम में संलग्न बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण तथा पुनर्वास हेतु संचालित स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वेक्षण अभियान के तीसरे दिन जिले के चिन्हित हॉटस्पॉट रानीतालाब तथा चिरहुला मंदिर में अभियान चलाया गया।
सर्वेक्षण अभियान के दौरान रानी तालाब मंदिर के पास से एक बालक मंदिर परिसर में भीख मांगते हुए तथा चिरहुला मंदिर परिसर से 6 बच्चे चिन्हित किए गए जिन्हें प्राथमिक तौर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य एवं सर्वेक्षण दल के पदाधिकारियों द्वारा देखरेख एवं संरक्षण हेतु हरि बाल गृह में प्रवेश कराया गया है साथ ही बच्चों के परिजनों की पहचान कर उन्हें समझाइश दी गई।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग आशीष द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित करने एवं उनके पुनर्वास तथा देखरेख एवं संरक्षण के अवश्य प्रयास करने हेतु अभियान चलाया जा है। अभियान के अग्रिम चरण में बच्चों की जानकारी बाल संरक्षण आयोग के एठ्ठथ् च्ध्र्ठ्ठद्धठ्ठत्र् पोर्टल में दर्ज की जाएगी तथा बच्चों को संस्थागत तथा गैर संस्थागत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा।
सर्वेक्षण के दौरान बाल कल्याण समिति की चेयर पर्सन श्रीमती ममता नरेंद्र सिंह, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती रंजना, श्री कृष्ण पाल शर्मा, श्रीलाल योगेंद्र सिंह, श्री अखिल श्रीवास्तव, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रतिनिधि, श्रम विभाग के पदाधिकारी श्री संतोष सिंह तथा बाल गृह के संचालक श्री सुनील चौधरी एवं विभिन्न अशासकीय संस्था अभ्युदय उपकार फाउंडेशन से अनामिका शुक्ला उपस्थित रहे।