परिहार प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के 9 वें चरण के तहत स्वच्छ,निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष शुरू
सीतामढी/ बिहार:परिहार प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन के 9 वें चरण के तहत स्वच्छ,निष्पक्ष एवम भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष शुरू।
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 घंटा कर रहा है कार्य जिला नियंत्रण कक्ष में 30 पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल,वज्रवाहन,अग्निशमन दस्ता, चिकित्सकीय दल के साथ एम्बुलेंस की तैनाती की गई है।
नियंत्रण कक्ष मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर रख रहा है नजर जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250317,250318,250320,250321 पर दे सकते है सूचना।
परिहार में भी प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित। परिहार के कई स्थानों पर चेक पोस्ट /बॉर्डर सीलिंग पॉइंट किया गया स्थापित।
आने-जाने वाले वाहनों की सघन रुप से की जा रही है जांच। भयमुक्त निर्वाचन को लेकर गैर लाइसेंसी 16आर्म्स जप्त किए गए, 21कारतूस की भी हुई बरामदगी । धारा कि107 के तहत लगभग 14000 से अधिक लोगों को किया गया बाउंड डाउन। 5000 लीटर से भी अधिक अवैध शराब जप्त किया गया।
सीसीए के तहत कुल 119 के खिलाफ आदेश पारित। अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह जिलाधिकारी ने सुनील कुमार यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण स्वच्छ एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,जिला साइबर सेल एवम सूचना जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।एक-एक बूथ पर प्रशासन की पैनी नजर है। सीमांचल क्षेत्रो में भी विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है।