अंकेक्षण गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला संपन्न
रीवा : सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रीवा एवं शहडोल संभाग के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के सतत अंकेक्षण की गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन गत दिवस संपन्न हुआ।
कार्यशाला में संयुक्त आयुक्त सहकारिता एसएन कोरी ने सीबीएस अन्तर्गत गवन धोखाधड़ी के विशेष परिप्रेक्ष्य में बैंक प्रबंधन के लिए आवश्यक सर्तकता तथा सतत अंकेक्षण पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही। कार्यशाला में बैंकिंग प्रणाली तथा सतत अंकेक्षण के अन्य बिंदुओं पर आरके गंगेले तथा अशोक चंदेल अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता सतना श्री पाटनकर तथा नवार्ड अधिकारी श्री धनेश ने भी बैंकिंग प्रणाली सहित अंकेक्षण की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता शहडोल जिला, सहायक आयुक्त सहकारिता सीधी एवं उमरिया जिला भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला बैंक रीवा ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अपेक्स बैंक रीवा के शाखा प्रबंधक पीके निगम द्वारा किया गया।
क्रमांक-255-3955-शुक्ल-फोटो क्रमांक 03, 04 संलग्न हैं।