होंडा ने भारत में बैट्री शेयरिंग सर्विस सब्सिडियरी स्थापित की
होंडा ने भारत में बैट्री शेयरिंग सर्विस के लिए अपनी नई अनुषंगी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया लिमिटेड की स्थापना की है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सीमित रेंज, ज्यादा चार्जिंग टाइम और बैट्री की ज्यादा कीमत तीन बड़ी समस्याएं हैं। कंपनी छोटे वाहनों के लिए बैट्री शेयरिंग सर्विस मुहैया कराते हुए इन समस्याओं का समाधान करेगी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी 2022 की पहली छमाही से कर्नाटक के बेंगलुरु में इलेक्ट्रिक ऑटो ई-रिक्शा (ई-ऑटो) के लिए बैट्री शेयरिंग सर्विस की शुरुआत करने की योजना बना रही है। चरणबद्ध तरीके से भारत के अन्य शहरों में भी इस सेवा को विस्तार दिया जाएगा।
होंडा की बैट्री शेयरिंग सर्विस के सब्सक्राइबर्स बैट्री एक्सचेंज करने के लिए शहर में अपने नजदीकी बैट्री स्वैपिंग स्टेशन पर जाकर इस सर्विस का लाभ ले सकेंगे। यहां उन्हें पूरी तरह से चार्ज की हुई होंडा की नई पोर्टेबल और स्वैप की जा सकने वाली ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई:’ बैट्री मिलेगी। इस सुविधाजनक सर्विस की मदद से ड्राइवर्स को चार्जिंग के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और बहुत कम समय में फिर से सफर पर निकल सकेंगे।
बैट्री शेयरिंग सर्विस के साथ-साथ नई कंपनी ऐसी मल्टीपल व्हीकल ओईएम के साथ मिलकर काम भी करेगी, जो अपने वाहनों में होंडा की बैट्री को लगाना चाहते हैं। इसके तहत इंटरफेस के लिए जरूरी तकनीकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। ओईएम, एप्लिकेशन और सर्विस एरिया को विस्तार देते हुए कंपनी का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर्स को जोड़ना और उनकी सहूलियत को बढ़ाना है।
होंडा की बैट्री ‘मोबाइल पावर पैक ई को भारत में बनाया जाएगा।
भारत में निर्मित बैट्रियों का इस्तेमाल करते हुए और छोटे वाहनों के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन को गति देते हुए होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया अक्षय ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहित करेगी और कार्बन न्यूट्रैलिटी की दिशा में भारत का सहयोग करेगी।