77 फिरयादी मे से एक ही फिरयादी का कर पाए निस्तारण
इटावा :सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण किये जाने, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु राजस्व ,पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने तहसील भरथना, के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतोंकायतें सुनने के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयाअवधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, साथ ही निस्तारण के पश्चात उसकी सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अवष्य उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे शिकायत निस्तारण की जानकारी कर गुणवत्ता परखे
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील भरथना क्षेत्रांतर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये 77 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र प्रस्तुत किये जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया, षेष प्रार्थना पत्रों को पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को ससमय निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अशफी लाल पुत्र छंगे लाल निवासी मल्हौसी ने राषन कार्ड बनवाये जाने, करन सिंह कुंवरा निवासी ने कुंवरा माइनर सफाई के उपरान्त पटरी पर डाली गयी मिट्टी को हटवाये जाने,कोमल सिंह पुत्र राम नारायन नि. मानपुरा ने सरकारी चकमागZ सं.382 का पैमाइस कर अतिक्रमण हटवाये जाने, ष्याम सिंह पुत्र सुखु नि . ग्राम सराय चैधरी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसी अन्य के खाते में गई धनराशि की जांच करवाये जाने, रविपाल सिंह पुत्र खुषीलाल नि. अलियापुर ने चकरोड खुलवाये जाने,सुरेन्द्र सिंह पुत्र रामस्वरूप नि. नगलाबाग ने आवास दिलाये जाने, रविन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह नि. चकमार्ग सं.1474,1475 पर मनरेगा से मिट्टी डलवाये जाने हेतु जिलाधिकारी के सम्मुख अपने अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये, जिन्हें प्रष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने विकास से संबंधित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुना और अधीनस्थों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास, उप जिलाधिकारी भरथना विजय शंकर तिवारी, परियोजना निदेषक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी अभिनन्दन सिंह, जिला बेसिक क्षा अधिकारी उमानाथ, जिला दिब्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रषान्त कुमार,डी.सी. मनरेगा शौकत अली, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी सहित अन्य जिला स्तरीय अध्िाकारी उपस्थित रहे।