कलेक्टर ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
रीवा/एमपी :कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने अधिकारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी यदि उनका नाम पंचायत की मतदाता सूची में शामिल है तो मतदान अवश्य करें। पंचायत निर्वाचन के संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें संबंधित विभाग जागरूकता की गतिविधि लगातार आयोजित करें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा सभी कॉलेजों में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन कराएं। साथ ही महाविद्यालयों में भाषण, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दें।
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर-पोस्टर सभी ग्राम पंचायतों, उचित मूल्य की दुकानों, कोविड टीकाकरण केन्द्रों, पेट्रोल पंपों तथा ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख हॉट बाजारों में लगाएं। मतदाता जागरूकता के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराएं। बैठक में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता अभियान की कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।