टाटा मोटर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ किया सहयोग
इस गठबंधन के तहत एक व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी स्थापित की जायेगी
पुणे महाराष्ट्र: भारत के सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल निर्माता, टाटा मोटर्स ने आज महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। यह महाराष्ट्र सरकार के उद्योग, ऊर्जा एवं श्रम विभाग के माध्यम से हुआ है। इसकी मंशा महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) स्थापित करने की है। एमओयू पर हस्ताक्षर महाराष्ट्र के मुंबई में इनवेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज इन हाइवे,ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स पर एक कॉन्फरेन्स में किये गये। इस अवसर पर भारत सरकार में माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। इस प्रस्तावित स्क्रैपेज सेंटर में अपना जीवनकाल पूरा कर चुके पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों एक साल में 35000 तक वाहनों को पुन:चक्रित करने की क्षमता होगी।
इस आरवीएसएफ की स्थापना के लिये उद्योग, ऊर्जा एवं श्रम विभाग महाराष्ट्र की राज्य सरकार के नियमों और विनियमनों और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) द्वारा जारी ड्राफ्ट व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के अनुसार जरूरी अनुमोदनों को आसान बनाने में सहयोग करेगा। यह स्क्रैप के लिये लो इम्पोर्ट बिल और क्रूड ऑइल, एमएसएमई के लिये रोजगार के अवसर, ओईएम के लिये नये वाहनों की बिक्री में बढ़त की संभावना, वाहन के मालिकों के लिये परिचालन की कम लागत, उपभोक्ताओं के लिये ज्यादा सुरक्षित और स्वच्छ वाहन और सभी के लिये स्थायित्वपूर्ण वातावरण जैसे फायदों के साथ सभी साझीदारों की इच्छा पूरी करेगा। टाटा मोटर्स एक पार्टनर के साथ मिलकर स्क्रैपिंग सेंटर स्थापित करेगा। इससे पहले टाटा मोटर्स ने अहमदाबाद में एक रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) की स्थापना के लिये गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे। टाटा मोटर्स व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी में सहयोग देने के लिये ऐसी और भी पहलों पर अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ काम जारी रखेगा।
इस भागीदारी पर अपनी बात रखते हुए,टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री गिरीश वाघ ने कहा हम महाराष्ट्र में एक स्क्रैपिंग फैसिलिटी की स्थापना में सहयोग देने के लिये महाराष्ट्र सरकार के साथ भागीदारी करके खुश हैं। वाहन की सही स्क्रैपिंग के सभी को ज्ञात फायदों के अलावा यह पहल सर्कुलर इकोनॉमी के सेटअप को बढ़ावा देगी और स्थायित्वपूर्ण परिवहन के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को और भी मजबूती देने की हमारी प्रतिबद्धता दोहराएगी। हमें देशभर में स्क्रैपिंग फैसिलिटीज स्थापित करने की इस पहल में नीति-निर्माताओं के साथ भागीदारी करने पर गर्व है। यह एक नये अध्याय की शुरूआत है और भारत के ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर के लिये सही दिशा में उठाया गया कदम है।