सीतामढ़ी बिहार : जिले के परिहार प्रखंड के एक नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य को निर्वाचित घोषित करने के बाद अब स्थानीय बीडीओ इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं। दरअसल उक्त मामला परिहार प्रखंड के कोरिया पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर 8 का है।
यहां उक्त वार्ड सदस्य संजय कुमार को पहले विभाग के द्वारा निर्वाचित घोषित कर सर्टिफिकेट दे दिया गया। लेकिन अब पिछले तीन दिन से वार्ड सदस्य पर बीडीओ के द्वारा इस्तीफा देने का दबाव दिया जा रहा है। इस संबंध में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ने कहा कि वह अनुसूचित जाति के आरक्षित सीट से निर्वाचित हुए हैं और वह अनुसूचित जाति से ही आते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सीट अनुसूचित जनजाति में आता है। बताया कि बीडीओ के द्वारा कहा गया कि इस्तीफा नहीं दिया तो प्राथमिकी दर्ज भी कराई जाएगी।
वहीं,इस संबंध में अधिवक्ता विमल शुक्ला के द्वारा डीएम सुनील कुमार यादव को उनके व्हाट्सएप पर मामले से अवगत कराया। अधिवक्ता शुक्ला ने बताया कि परिहार बीडीओ और निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाचित वार्ड सदस्य को अपने चेंबर में तलब कर डीएम को इस बात की जांच करनी चाहिए। वार्ड सदस्य ने बताया कि बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र तो उन्होंने दिया, नामांकन लिया और नामांकन पत्र को वैध करार भी दिया, उसके बाद निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र भी दिया, लेकिन अब इस्तीफा किस आधार पर मांग रहे हैं।
अधिवक्ता ने डीएम से बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं निर्वाचित वार्ड सदस्य को न्याय दिलाने का आग्रह किया है। इस संबंध में बीडीओ के द्वारा उक्त मामले का स्वीकार करते हुए बताया कि निर्वाचन के समय पर कर्मियों की लापरवाही से ऐसा स्थिति उत्पन्न हुआ है। इसमें चुनाव आयोग की जो भी गाइडलाइन होगी उसको पालन करते हुए कार्यवाई की जाएगी।