बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह एवं विश्व बाल दिवस पर चलाई गई जागरूकता अभियान |
प्रत्येक बच्चे का जीवन एवं विकास का जन्मजात अधिकार है: एच एसडीएम
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
प्रत्येक बच्चे का जीवन एवं विकास का जन्मजात अधिकार है, इसके अन्तर्गत बच्चों की सुरक्षा, उनके स्वास्थय एवं उनकी शिक्षा का अधिकार सम्मिलित है, जिनका उद्देश्य बच्चे के व्यक्तित्व, योग्यता व मानसिक एवं शारीरिक क्षमताओं का सम्पूर्ण विकास है तथा सामाजिक सुरक्षा से पूर्ण लाभ प्राप्त करने का अधिकार सम्मिलित है। उक्त बाते बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेलसंड ललित राही ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बलहा मूसहरी, परसौनी के प्रांगण मे बताए| गौरतलब हो कि बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निदेश के आलोक मे जिला प्रशासन सीतामढ़ी, शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ व प्रथम संस्था ने संयुक्त रूप से बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाई गई है| निशु कुमारी, रंजना शर्मा, शबाना खातून, नेहा, प्रिया, बबीता, मुस्कान, मेधा आदि किशोरियों ने पेंटिंग के माध्यम से बाल श्रम मुक्त सीतामढ़ी एवं बाल विवाह मुक्त समाज का संदेश दिया | किशोरी स्वाती और शुभम ने भी अपने विचार व्यक्त किए | प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल तस्करी, गुड टच, बैड टच, लिंग भेद-भाव जैसे मुद्दों पर चर्चा कर जागरूक किया | मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार, संजय कुमार, मृदुला कुमारी, देवेन्द्र पासवान, लभली कुमारी, अवनीश कुमार,मो कुतुबदिन अंसारी, रंजना कुमारी, राजीव कुमार, सुरेश राम, शिप्रा, प्रियंका कुमारी, सत्यम शिवेन्द्र, मीनाक्षी कुमारी, गरिमा राय आदि मौजूद थे |