सीतामढ़ी

सुदूर ग्रामीण प्रतिभा को एक अवसर प्रदान करता है युवा महोत्सव-: विनय कुमार

सुदूर ग्रामीण प्रतिभा को एक अवसर प्रदान करता है युवा महोत्सव-: विनय कुमार

सीतामढी बिहार: डीडीसी सह प्रभारी जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी विनय कुमार एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी सचिन्द्र कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीसी नीलम कुमारी,डीपीओ अमरेंद्र कुमार पाठक ने हेलेंस स्कूल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उसका शुभारंभ किया।

गौरतलब हो कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में चित्रकला, संगीत, मूर्तिकला, वक्तृता, गायन, वादन, समूह गायन एवम नृत्य इत्यादि विभिन्न विधाओं में जिले भर के युवा शामिल हुए ।

इस मौके पर विभिन्न युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि युवा महोत्सव सुदूर ग्रामीण प्रतिभा को एक अवसर प्रदान करता है और उसे राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूर्ण रुप से गया नहीं है, ऐसे में सभी को अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए मास्क का नियमित इस्तेमाल करना है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज के इस युवा उत्सव में जितने भी प्रतिभागी आए हैं, सब अपनी ओर से अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया परंतु हमें राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ का नाम भेजना है,इसलिये हमने श्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ को चुना है। आज का दिन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का दिन बने ऐसी मेरी कामना है।

युवा शब्द अपने आप में ऊर्जा से भरा हुआ है। तन से उम्र की परिधि हो सकती है, पर मन या अंतःकरण के उम्र की कोई सीमा नहीं है। अंतःकरण से युवा होने का मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा कि यदि हमारे अंदर नैतिकता का शाश्वत विचार मौजूद है तो हम अंतःकरण से युवा है।युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो पूरा समाज और देश आगे बढ़ जाएगा।

हमे सचेत होना होगा कि हमारे जीवन के लक्ष्यों के प्रति हमारी दिशा और गति ठीक है कि नहीं। चुनौती के समय हमारे युवा चरित्र की परीक्षा होती है। यदि हम युवा हैं, हममें आगे बढ़ने का जज्बा है तो बंद दरवाजों के बावजूद एक युवा अपने रास्ते अवश्य तलाश लेगा।

यदि आप निराश हैं, तो आप तन से युवा हो सकते हैं, मन से युवा नहीं हो सकते। कभी यदि हमें निराशा घेर ले तो हमारे लिए स्वाध्याय सबसे बेहतर विकल्प है। यहां आए हुए सभी युवा प्रतिभागियों को देखकर खुशी होती है कि हमारे जिले के युवा आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं में से चयनित युवा राज्य और फिर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी। शास्त्रीय गायन में विवेक कुमार शिरोमणि, प्रथम तबला वादन में संतोष कुमार चौधरी ,हारमोनियम वादन में आतिश चंद्र ,शास्त्रीय नृत्य में निवेदिता वर्मा , समूह गायन में कृष्णा एवं उसके साथी, चित्रांकन में सिमरन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी सफल प्रतिभागी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में सहरसा में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। सभी सफल प्रतिभागियों को उपस्थित अधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button